Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल तुझपे ही आकर ठहरा हुआ है तुझसे ही इश्क यार गहर

दिल तुझपे ही आकर ठहरा हुआ है
तुझसे ही इश्क यार गहरा हुआ है,
साथ यूंही चलना, अब हरदम तू मेरे,
तेरे ही यादों का मुझ पर पहरा हुआ है,
भूल जाती हूं मैं सारे गमों को पल भर में,
तेरे प्यार से ही दिल मेरा संभला हुआ है,
हर कदम पर साथ है तू, ये एहसास है मुझको,
तेरी मुस्कान से ही हर दिन मेरा खुशनुमा बना है,
तुझसे ही इश्क यार गहरा हुआ है....

साथ तेरा रहे, फिर फ़िक्र क्या है मुझको,
तेरे होने से ही जीने कि मुझको एक वजह मिला है,
आंखें टिकी है बस तस्वीर पर तुम्हारी
ख्वाबों में दिल तेरा दीदार कर रहा है,
तुम बन जाना हमसफर मेरे उम्र भर के लिए
तेरी चाहत ही अब मेरी ज़िन्दगी बन गया है...
दिल तेरा ही सजदा हर बार कर रहा है,
तुझसे ही इश्क यार गहरा हुआ है....

©Chetna Dubey
  #sirftum❤️
#forevermine🌹 

Sirf tum hi rahoge meri zindagi me har pal,
Tere hi aankhon me maine apni Khusiyan talaashi hai...❣️🤗

sirftum❤️ forevermine🌹 Sirf tum hi rahoge meri zindagi me har pal, Tere hi aankhon me maine apni Khusiyan talaashi hai...❣️🤗 #Shayari

1,244 Views