बहुत जल्द ही सब नींद से जागेंगे और खाना मांगेंगे क्या जवाब दोगे इंटरनेट के नशे में डूबी इस पीढ़ी को ????? नौकरियां हैं नहीं अनाज उगाने की ताकत न जिस्म में न खेत में और कॉरपोरेट सत्ता तक पहुंच नहीं कम मानव श्रम बेहतर अचूक मशीन श्रम और अनगुणित लाभ पर अट्टहास करते ये चुनिंदा व्यवसायी ........... रोजगार विहीनों की भूंखी विकराल फ़ौज ................ नीति नियंता क्या भांप पा रहे हो इस विनाश को ??? जब ये नींद से जागेंगे क्या तुम्हारे पास कोई जवाब होगा ????????? हरि ॐ 17.11.23 ©Ram Yadav #NightRoad #अध्यात्म #भारत #रोजगार