Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए  भूले हैं र

दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए 

भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम 
क़िस्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए 

आग़ाज़-ए-आशिक़ी का मज़ा आप जानिए 
अंजाम-ए-आशिक़ी का मज़ा हम से पूछिए 

जलते दियों में जलते घरों जैसी ज़ौ कहाँ 
सरकार रौशनी का मज़ा हम से पूछिए 

वो जान ही गए कि हमें उनसे प्यार है 
आँखों की मुख़बिरी का मज़ा हमसे पूछिए 

हँसने का शौक़ हमको भी था आप की तरह 
हँसिए मगर हँसी का मज़ा हम से पूछिए 

हम तौबा कर के मर गए बे-मौत ऐ 'ख़ुमार' 
तौहीन-ए-मय-कशी का मज़ा हम से पूछिए'

©Anonymous #always_together Neha Bhargava (karishma)
दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा हम से पूछिए 

भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम 
क़िस्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए 

आग़ाज़-ए-आशिक़ी का मज़ा आप जानिए 
अंजाम-ए-आशिक़ी का मज़ा हम से पूछिए 

जलते दियों में जलते घरों जैसी ज़ौ कहाँ 
सरकार रौशनी का मज़ा हम से पूछिए 

वो जान ही गए कि हमें उनसे प्यार है 
आँखों की मुख़बिरी का मज़ा हमसे पूछिए 

हँसने का शौक़ हमको भी था आप की तरह 
हँसिए मगर हँसी का मज़ा हम से पूछिए 

हम तौबा कर के मर गए बे-मौत ऐ 'ख़ुमार' 
तौहीन-ए-मय-कशी का मज़ा हम से पूछिए'

©Anonymous #always_together Neha Bhargava (karishma)
anonymous1667

Anonymous

Bronze Star
New Creator