Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर जुगनू सारे

आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर
जुगनू सारे सखा बना कर,जगमग जगमग रातें कर

मौसम की तासीर बदल दे, ले जेठ करवटें धानी
धनक धनक सावन इतराए,और बरसे मीठा पानी
खुले हाथ से बाँट दुआएं, सबके हिस्से सौगातें कर
आज धूप को बना तू परचम, आसमान से बातें कर

सागर की तू चाल मोड़ दे,साहिल चल कर जाए
नदिया पानी लेकर खारा,पर्वत की प्यास बुझाए
चाँद खरीदे खोटे सिक्के,अपनी ऐसी औक़ातें कर
आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर

जुगनू सारे सखा बना कर,जगमग जगमग रातें कर
आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर वो किरणों से लिखी इबारत
12. जुर्रत

#वो_किरणों_से_लिखी_इबारत #जुर्रत #hindinama #tassavuf #skand #kavishala #kiranTh #wokirnoselikhiibarat #wo_kirano_se_likhi_ibarat
आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर
जुगनू सारे सखा बना कर,जगमग जगमग रातें कर

मौसम की तासीर बदल दे, ले जेठ करवटें धानी
धनक धनक सावन इतराए,और बरसे मीठा पानी
खुले हाथ से बाँट दुआएं, सबके हिस्से सौगातें कर
आज धूप को बना तू परचम, आसमान से बातें कर

सागर की तू चाल मोड़ दे,साहिल चल कर जाए
नदिया पानी लेकर खारा,पर्वत की प्यास बुझाए
चाँद खरीदे खोटे सिक्के,अपनी ऐसी औक़ातें कर
आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर

जुगनू सारे सखा बना कर,जगमग जगमग रातें कर
आज धूप को बना तू परचम,आसमान से बातें कर वो किरणों से लिखी इबारत
12. जुर्रत

#वो_किरणों_से_लिखी_इबारत #जुर्रत #hindinama #tassavuf #skand #kavishala #kiranTh #wokirnoselikhiibarat #wo_kirano_se_likhi_ibarat
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator