Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमेशा जुठ से ही सफलता नही मिलती कभी सच बोलकर भी द

 हमेशा जुठ से ही सफलता नही मिलती
कभी सच बोलकर भी देख लो ना।।

मोह्हबत में मिलना ही हमेशा जरूरी तो नहीं,
कभी फ़ोन करके भी देख लो ना।।

क्या हमेशा, तेरा  ना मिलने के बहाने करना,
किस्सा मुख्तसर करना है
तो कभी मिलकर देख लो ना।।

बच्चें सफल होंगे कि नही, 
इसकी हमेशा बेचैनी है तुमको,
कभी उनके साथ कुछ देर कर खेल कर भी देख लो ना।।

मैं लावारिस था, गरीब था, मुश्किल में था,
पर क्या तुम मेरे साथ खुश ना थी,
अब अमीर की दुल्हन बनकर 
अपने दिल-ए-हाल देख लो ना।।

©Hement Garg from Nagpur
  #humeshjhuthsesaghaltanhimilti
#poetry
#togethersonampandeyshwetadayalsrivastavaISHQPeaceDehatijaysinghMadhiyamirprienkaBakshi
#Shayari #broken_heart  #Like  #treanding #share # udass Afzal khan_Dard k jaan RAMESH CHANDRA "ANUPAM" Laxman Roy Sheetal Kumari ARTIST VIPIN MISHRA.....8850433458