Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने कब मिलेगा वो, जिससे मिलके होगी पूरी, इस दिल क

जाने कब मिलेगा वो,
जिससे मिलके होगी पूरी, इस दिल की ख्वाइश,
जाने कब समाप्त होगी प्रिय मिलन की आश,
 ये अधूरी सी एक तलाश
जिसे मिलके भूल जाऊ,
 मैं सारी तकलीफे पुरानी,
उस के संग लिखू प्यार की एक सच्ची-सी अनमिट कहानी।

कुछ यूं खो जाऊं मैं उसमे, वो खो जाएं मुझमें 
खुद का ही अक्श दिखे एक दूजे में,
सुकून मिले जिसके पास होने से,
जिसको फर्क पड़े मेरे होने ना होने से,
मेरे हंसने और मेरे रोने से ।

लफ़्ज़ों के संग वो मेरी ख़ामोशी भी पढ ले,
जब कभी हो मन भारी,
 तो वो अपनी बाहों में भर ले,
प्यार से जिंदगी भर के लिए ये हाथ थाम ले
हां मुझको अपना मान ले ।।

©Princy khatri #Jane kab puri hogi ye #talaash #mohe #piyaa #milan ki #aash ❣️❣️❣️
जाने कब मिलेगा वो,
जिससे मिलके होगी पूरी, इस दिल की ख्वाइश,
जाने कब समाप्त होगी प्रिय मिलन की आश,
 ये अधूरी सी एक तलाश
जिसे मिलके भूल जाऊ,
 मैं सारी तकलीफे पुरानी,
उस के संग लिखू प्यार की एक सच्ची-सी अनमिट कहानी।

कुछ यूं खो जाऊं मैं उसमे, वो खो जाएं मुझमें 
खुद का ही अक्श दिखे एक दूजे में,
सुकून मिले जिसके पास होने से,
जिसको फर्क पड़े मेरे होने ना होने से,
मेरे हंसने और मेरे रोने से ।

लफ़्ज़ों के संग वो मेरी ख़ामोशी भी पढ ले,
जब कभी हो मन भारी,
 तो वो अपनी बाहों में भर ले,
प्यार से जिंदगी भर के लिए ये हाथ थाम ले
हां मुझको अपना मान ले ।।

©Princy khatri #Jane kab puri hogi ye #talaash #mohe #piyaa #milan ki #aash ❣️❣️❣️