जब लोग अपने मतलब की बात निकालने के लिए इधर-उधर की बातें करते रहते हैं तो सामने वाले को यह कहना ही पड़ता है कि आम खाने से काम पेड़ गिनने से क्या काम। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_276 👉 आम खाने से काम, पेड़ गिनने से क्या काम लोकोक्ति का अर्थ ---- अपने मतलब की बात करो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।