Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिलों से खेलने का काम हुआ करता था, दिलों को तोड़न

दिलों से खेलने का काम हुआ करता था, 
दिलों को तोड़ने में नाम मशहूर हुआ करता था l

बेहिसाब दिए थे ज़ख्म गहरे, 
           टूटे दिलों ने लगा लिए थे नफ़रतों के पहरे l

सुकूं सा मिला करता था, 
दर्द भरी आँखों से जब भी आंसू गिरा करता था l

        पेशा ये मेरा बन गया पुराना, 
बिखरे दिल लिए दर दर घूमता फिरता था ज़माना l

इक रोज जिंदगी ने मुह के बल पटका, 
सहन न कर पाया खुद अपने दिल टूटने का झटका l

         मोल अहसासों का तब पता चला मुझे, 
              मायना जज्बातों का तब पता चला मुझे l

आंसुओ की कदर करना खो चुका था मैं, 
न जाने कितनों की भावनाओ को तोड़ चुका था मैं l

  अब लगा हूँ उन ज़ख्मी दिलों पर मरहम लगाने में, 
   अब लगा हूँ उन रूठे दिलों को फिर से मनाने में l

लतिका शर्मा (गूँज) #टूटेदिल
#खेल 
#मरहम
दिलों से खेलने का काम हुआ करता था, 
दिलों को तोड़ने में नाम मशहूर हुआ करता था l

बेहिसाब दिए थे ज़ख्म गहरे, 
           टूटे दिलों ने लगा लिए थे नफ़रतों के पहरे l

सुकूं सा मिला करता था, 
दर्द भरी आँखों से जब भी आंसू गिरा करता था l

        पेशा ये मेरा बन गया पुराना, 
बिखरे दिल लिए दर दर घूमता फिरता था ज़माना l

इक रोज जिंदगी ने मुह के बल पटका, 
सहन न कर पाया खुद अपने दिल टूटने का झटका l

         मोल अहसासों का तब पता चला मुझे, 
              मायना जज्बातों का तब पता चला मुझे l

आंसुओ की कदर करना खो चुका था मैं, 
न जाने कितनों की भावनाओ को तोड़ चुका था मैं l

  अब लगा हूँ उन ज़ख्मी दिलों पर मरहम लगाने में, 
   अब लगा हूँ उन रूठे दिलों को फिर से मनाने में l

लतिका शर्मा (गूँज) #टूटेदिल
#खेल 
#मरहम