तन्हाई का गीत, गाता है हर कोई..... अपनी दास्तान-ए-मोहब्बत, सुनाता है हर कोई...... पहले मोहब्बत करते हैं लोग, फ़िर जब ऊब जाते हैं तो छोड़ देते हैं लोग..... न जाने क्यों हमारा दिल तोड़ देते हैं लोग, जब हो जाते हैं दिल के टुकड़े-टुकड़े, फ़िर उस टूटे दिल को संभालने के लिए, अपने पास वापस बुलाता है हर कोई....... तन्हाई का गीत, गाता है हर कोई..... अपनी दास्तान-ए-मोहब्बत, सुनाता है हर कोई...... तन्हाई का गीत, गाता है हर कोई..... अपनी दास्तान-ए-मोहब्बत, सुनाता है हर कोई...... #Loneliness#Song#Story#Love#TireOf#Leave#Heart#Break#Back......