*प्रतिभा उवाच* विज्ञान और भगवान में से भगवान श्रेष्ठ है.. फिर भी लोग विज्ञान पर आश्रित हैं.. जबकि भगवान पल भर में काया पलट कर सकता है.. लगता है किसी का दिल सच्चा नहीं है दुआ तो लोग मांगते होंगे ..मगर असर नहीं हो रहा है..इसलिए तबाही विस्तार पा रही है.. चीन से पूरी दुनियाभर में फैल गई..जब तक ऊपरवाला मेहरबान नहीं होगा ... विज्ञान सर पटक कर दम तोड़ देगा इलाज फिर भी नहीं इजाद होगा..!! कोई एक नेक आत्मा ही ऊपरवाले को पिघला सकती है..!!पूरी दुनियाँ को उसकी जरूरत है..आज..!! दुआ में तो असर होता है बस माँगने और देने वाला चाहिए.. लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश( 25 अप्रैल 2020 ) #प्रतिभाउवाच #स्वरचितविचार #लेखिकाप्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #नोजोटोआफीसियल #नोजोटोहिंदी लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश की पूर्णता स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक पंक्तियाँ पसंद आए तो लाइक कमेंट और शेयर करें धन्यवाद 🙏