Nojoto: Largest Storytelling Platform

थोडा सा थक जाता हूं अब मैं इसलिए दूर निकलना छोड़ द

थोडा सा थक जाता हूं अब मैं
इसलिए दूर निकलना छोड़ दिया है
पर ऐसा भी नहीं है कि
अब मेने चलना छोड़ दिया है

फासले अक्सर रिश्तों में, 
अजीब सी दूरियां बढ़ा दे ते है
पर ऐसा नही हे कि अब मैंने
अपनो से मिलना ही छोड़ दिया हे

हां जरा सा अकेला महसूस करता हूं
अपनो की भीड़ में
पर ऐसा भी नहीं हे कि अब मेने 
अपनापन छोड़ दिया हे

अक्सर दिल के दरमिया कि फिलिंग्स में
दिमाग लगाते है लोग
सब समझता हूं
पर समझाना छोड़ दिया है

©Anis Ali
  love mind waar
anisali3386

Anis Ali

New Creator

love mind waar #सस्पेंस

11,058 Views