भारत के संविधान ने हमारे कर्तव्यों और अधिकारों को बहुत ही स्पष्ट रूप से समझाया है, हर नागरिक के लिए अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना भी जरूरी बताया है हर एक अधिकार के साथ उसके कर्तव्य भी जुड़े होते हैं दोनों ही एक-दूसरे के सम्पूरक हैं, हम कर्तव्यों के पालन व अधिकारों से ही समाज में व्याप्त समस्याओं को हल कर सकते हैं। कृप्या हमारी पिन पोस्ट अवश्य पढ़ें।🙏 नमस्कार लेखकों/कातिबों 1:आज के इस विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखें। 2: आपको केवल 4 पंक्तियाँ लिखनी हैं। वर्तनी एवं विचार की शुद्धता बनाए रखें।