Nojoto: Largest Storytelling Platform

#MessageOfTheDay सुन्दर दिखता वो गुलाब अपने साथ ल

#MessageOfTheDay सुन्दर दिखता वो गुलाब 
अपने साथ लिए कितने कांटे होता है
 इसलिए पसंद सबको आता है 
पर छूने से सब डरते हैं 
दूर से ही फूल के साथ कांटे देख 
अपने कदम पीछे कर लेते हैं 
ये नज़ारा याद एक चीज़ की दिलाता है 
कि इंसान कितना भी खूबसूरत हो 
पर बुराई के कांटो के आगे 
हर चमक फीकी रहती है 
फिर क्यों गुरुर करना उस जिस्म पर 
जिसने एक दिन मिटटी में मिल जाना 
अपने अंदर छिपे उन कांटो को फूल बनाओ 
जिन्होंने तुम्हारी सादगी से तुम्हे खूबसूरत बनाना !!

©Yukti Nagpal ❤🥀 
#nojotohindi 
#yuktinagpal🎤 
#Messageoftheday
#MessageOfTheDay सुन्दर दिखता वो गुलाब 
अपने साथ लिए कितने कांटे होता है
 इसलिए पसंद सबको आता है 
पर छूने से सब डरते हैं 
दूर से ही फूल के साथ कांटे देख 
अपने कदम पीछे कर लेते हैं 
ये नज़ारा याद एक चीज़ की दिलाता है 
कि इंसान कितना भी खूबसूरत हो 
पर बुराई के कांटो के आगे 
हर चमक फीकी रहती है 
फिर क्यों गुरुर करना उस जिस्म पर 
जिसने एक दिन मिटटी में मिल जाना 
अपने अंदर छिपे उन कांटो को फूल बनाओ 
जिन्होंने तुम्हारी सादगी से तुम्हे खूबसूरत बनाना !!

©Yukti Nagpal ❤🥀 
#nojotohindi 
#yuktinagpal🎤 
#Messageoftheday
yukti6147960389425

Yukti Nagpal

Silver Star
Super Creator