#MessageOfTheDay सुन्दर दिखता वो गुलाब अपने साथ लिए कितने कांटे होता है इसलिए पसंद सबको आता है पर छूने से सब डरते हैं दूर से ही फूल के साथ कांटे देख अपने कदम पीछे कर लेते हैं ये नज़ारा याद एक चीज़ की दिलाता है कि इंसान कितना भी खूबसूरत हो पर बुराई के कांटो के आगे हर चमक फीकी रहती है फिर क्यों गुरुर करना उस जिस्म पर जिसने एक दिन मिटटी में मिल जाना अपने अंदर छिपे उन कांटो को फूल बनाओ जिन्होंने तुम्हारी सादगी से तुम्हे खूबसूरत बनाना !! ©Yukti Nagpal ❤🥀 #nojotohindi #yuktinagpal🎤 #Messageoftheday