Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पुलवामा शहीद वीरों की यादें" --------------------

"पुलवामा शहीद वीरों की यादें"
-----------------------------------------------------------------

है घनघोर दिवस आज
 चहु ओर मायूसी छाई है 
पुलवामा में शहीद वीरों की 
शोक घड़ी याद सभी को आई है
 उजड़ गई मांगे हुई सुनी 
कोख माओं ने गवाई है 
बहन खड़ी ले राखी बंधन 
बच्चों ने आश गवाँई है 

है आज घनघोर दिवस 
चहु ओर उदासी छाई है 
है जाता खून खौल जब 
याद शहादत उनकी आती है 
उन धरती के वीरों की 
शहीद व्यथा बतलाते हैं 
इस देश की रक्षा के खातिर
 वीरों ने जान गवाई है

है घनघोर दिवस आज 
चहु ओर उदासी छाई है
 पुलवामा में शहीद वीरों की 
शोक घड़ी फिर आई है

©Arpit saini पुलवामा शहीद वीरों की याद में ..
#pulvamaattack
"पुलवामा शहीद वीरों की यादें"
-----------------------------------------------------------------

है घनघोर दिवस आज
 चहु ओर मायूसी छाई है 
पुलवामा में शहीद वीरों की 
शोक घड़ी याद सभी को आई है
 उजड़ गई मांगे हुई सुनी 
कोख माओं ने गवाई है 
बहन खड़ी ले राखी बंधन 
बच्चों ने आश गवाँई है 

है आज घनघोर दिवस 
चहु ओर उदासी छाई है 
है जाता खून खौल जब 
याद शहादत उनकी आती है 
उन धरती के वीरों की 
शहीद व्यथा बतलाते हैं 
इस देश की रक्षा के खातिर
 वीरों ने जान गवाई है

है घनघोर दिवस आज 
चहु ओर उदासी छाई है
 पुलवामा में शहीद वीरों की 
शोक घड़ी फिर आई है

©Arpit saini पुलवामा शहीद वीरों की याद में ..
#pulvamaattack
gabbar9436110744387

Arpit saini

New Creator