Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक गांव में दो दोस्त रहते थे, जिनका नाम राम और श



एक गांव में दो दोस्त रहते थे, जिनका नाम राम और श्याम था। एक दिन, उन्हें गांव के सरपंच से बड़ी खबर सुनाई दी कि गांव में एक बाघ घूम रहा है और लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। राम और श्याम ने सोचा कि वे बाघ को साथ मिलकर पकड़ेंगे।

दोनों ने अपनी शक्ति को जोड़कर बाघ को पकड़ लिया और सभी लोगों को सुरक्षित कर दिया। इस घटना से सभी लोगों में एक एहसआ कि एक साथ काम करने से हम समस्याओं का सामना कर सकते हैं। यहीं से उन्होंने यह ताकतवर कहावत सीखी कि 'एकता में बल है'।

©Lalit
  #union