Nojoto: Largest Storytelling Platform

@पलकों में सजे हर ख्व़ाब पूरे हो, अरमान तुम्हारे क

@पलकों में सजे हर ख्व़ाब पूरे हो,
अरमान तुम्हारे कोई न अधूरे हो,

मेरी नन्ही परी तो अब बड़ी हो गई,
घुटनों पर चलते-चलते अब खड़ी हो गई.

तुझको पास बुलाती है,
दिल के सारे गमों को भुलाती है,
ऐ मेरी प्यारी सी परी 
जिंदगी तुझमे ही समाती है......कवि ऋषभ Dev Paris
@पलकों में सजे हर ख्व़ाब पूरे हो,
अरमान तुम्हारे कोई न अधूरे हो,

मेरी नन्ही परी तो अब बड़ी हो गई,
घुटनों पर चलते-चलते अब खड़ी हो गई.

तुझको पास बुलाती है,
दिल के सारे गमों को भुलाती है,
ऐ मेरी प्यारी सी परी 
जिंदगी तुझमे ही समाती है......कवि ऋषभ Dev Paris