Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीता का ज्ञान सुने न सुने, इस धरती का यश्गान सुनें

गीता का ज्ञान सुने न सुने, इस धरती का यश्गान सुनें 
हम सबद-कीर्तन सुन ना सकें भारत माँ का जयगान सुनें,
परवरदिगार, मैं तेरे द्वार कर ले पुकार ये कहता हूँ,
चाहे अज़ान ना सुने कान पर जय-जय हिन्दुस्तान सुनें |
जन-मन मे उच्छल देश प्रेम का जलधि तरंगा हो,
होठों पर गंगा हो, हाथों मे तिरंगा हो |
होठों पर गंगा हो, हाथों मे तिरंगा हो |

#IndependenceDay2020 #kumar vishwas
गीता का ज्ञान सुने न सुने, इस धरती का यश्गान सुनें 
हम सबद-कीर्तन सुन ना सकें भारत माँ का जयगान सुनें,
परवरदिगार, मैं तेरे द्वार कर ले पुकार ये कहता हूँ,
चाहे अज़ान ना सुने कान पर जय-जय हिन्दुस्तान सुनें |
जन-मन मे उच्छल देश प्रेम का जलधि तरंगा हो,
होठों पर गंगा हो, हाथों मे तिरंगा हो |
होठों पर गंगा हो, हाथों मे तिरंगा हो |

#IndependenceDay2020 #kumar vishwas