न्हावै धोवै पैरनि पूजै सबके मन को भावै न्हावै बिन चूल्हे जो बैठे फूहड़ नारि कहावै ! इत ते बित कूँ फिरती रहिवै जो कूल्हे मटकावै वो घर घर बचिहै ही ना हीं भण्डीभारौ हो जावै ! तिंनक तिंनक तीन मढ़ैया लुच्चा लोग ग़मार लुगैया ! 😊🍁#good afternoon😊#दादीकेतानेभरेदोहे🍁😁🍁☘ : कहते हैं कि सन्तति में पुरानी सात पीढ़ियों के लक्षण आते हैं । लड़कों में पितृ और लड़कियों में मातृ पक्ष के मुझे इसका हल्का सा प्रभाव मेरी बहिन की लड़की #गौर्वी में दिखाई देते हैं । वो अभी 2 साल की है पर सुबह उठते ही सबसे पहले नहाने के लिए रोती है । कोई छूले तो पानी ढूंढती है । और घर में कोई आये तो पानी के छींटे भी देती है । 😁