White जीवन -मरण ,माया-मोह ,सब अपरोक्ष, मोह का क्षय हो पाये, दो दिये मोक्ष। मृत्यु -मात्र से काम न चलना, वो तो जीवन में इक पलना, पलते झूलते रहे झल ना। देह छोड़ बस सुख क्या पाऊं, जीते जी तुमको समझाऊं, मरके जो तुम तक मैं आऊं। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodNight #मोक्ष दो।