Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझमें अभी हुनर और शफा बाकी है आग बुझ गई मगर धुआं

मुझमें अभी हुनर और शफा बाकी है 
आग बुझ गई मगर धुआं बाकी है 
चुप रहता हूँ अब शोरोगुल नहीं करता
अभी मेरी आँखों में हया बाकी है 
लोग कहते हैं अदा पसंद हूँ मैं 
अभी मुझमें खुद्दारी और अन्नाह बाकी है 
अभी तरकश में तीर और भी है
कांपते हाथों में अभी कमां बाकी है 
लोग कहते हैं गुज़रा वक्त हूँ मैं 
मेरे हाथों में अभी मोजज़ा बाकी है 
वक्त के हाथों अभी नहीं मिटने वाला
अभी समर पर रहमते खुदा बाकी है #DPF
dedicated to all senior citizens
मुझमें अभी हुनर और शफा बाकी है 
आग बुझ गई मगर धुआं बाकी है 
चुप रहता हूँ अब शोरोगुल नहीं करता
अभी मेरी आँखों में हया बाकी है 
लोग कहते हैं अदा पसंद हूँ मैं 
अभी मुझमें खुद्दारी और अन्नाह बाकी है 
अभी तरकश में तीर और भी है
कांपते हाथों में अभी कमां बाकी है 
लोग कहते हैं गुज़रा वक्त हूँ मैं 
मेरे हाथों में अभी मोजज़ा बाकी है 
वक्त के हाथों अभी नहीं मिटने वाला
अभी समर पर रहमते खुदा बाकी है #DPF
dedicated to all senior citizens