Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है । मेरी आ

जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।

मेरी आँखें तो खुली होती हैं, 
पर सारा शहर मर्घट सा सोता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।

जाने कितने मौसम आए और चले गए...
पर जब रातें रूमानी और यादें सुहानी नहीं होती, 
तो सनाट्टे का शोर भी कुछ यूँ ही होता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।

अब वक़्त मिला है कि...
कुछ सोच लूँ तुम्हारे बारे में,
रही सही गुज़ार लूँ तुम्हारे सहारे मैं,
पर याद रखना, वक़्त रहते चले आना तुम
कि सासों में जब तक घुटन नहीं होती, 
इंतज़ार तभी तक होता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।  #whenyouleft #silentnoises #yqbaba #yqdidi #yourquote
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।

मेरी आँखें तो खुली होती हैं, 
पर सारा शहर मर्घट सा सोता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।

जाने कितने मौसम आए और चले गए...
पर जब रातें रूमानी और यादें सुहानी नहीं होती, 
तो सनाट्टे का शोर भी कुछ यूँ ही होता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।

अब वक़्त मिला है कि...
कुछ सोच लूँ तुम्हारे बारे में,
रही सही गुज़ार लूँ तुम्हारे सहारे मैं,
पर याद रखना, वक़्त रहते चले आना तुम
कि सासों में जब तक घुटन नहीं होती, 
इंतज़ार तभी तक होता है ।
जब तुम नहीं होते, तो कुछ भी नहीं होता है ।।  #whenyouleft #silentnoises #yqbaba #yqdidi #yourquote
jnarayan2873

J Narayan

New Creator