White माहोल मुलाकात का असर, माहोल पर होता है, एहसास हो जाता है, अच्छे बुरे का, किसी की उपस्थिती माहोल को खुश, किसी का ग़म से भर देती है, कोई काम को आसानी से कर जाता हैं, कोई उसी काम को करने में, नाक भौं चढ़ाता हैं... रिश्ते को प्यार से बनाना होता है, सब बातें सुन कर, कुछ अपने कुछ उनके, बातों को मानना होता है, साथ रहने से केवल नहीं, दिल से रिश्ता निभाना पड़ता है, दूरी प्यार को कम नहीं कर पाते, पर नजदीक मे रहकर एक दूसरे की उपेक्षा, रिश्ते की दरार का आधार बनती है.... ......राशि🖋 ©Rashi #Sad_Status #Rashi