Nojoto: Largest Storytelling Platform

आए थे तेरे शहर में कभी गैरों की तरह अपना लिए तुम्ह

आए थे तेरे शहर में कभी गैरों की तरह
अपना लिए तुम्हें और उसे अपनों की तरह
मौसम बदलता रहा पर इश्क़ हमारा वही पुराना था
अपना कर तेरे इश्क़ और तेरे शहर को
आजीवन बना लिया इसे ही अपनी पहचान और अपना घर— % & तेरे शहर

तेरे शहर में आए है पर अजनबी नहीं है हम
इश्क़ बदला है जरूर पर मौसम का रंग वही है।
यादें अब भी तड़पाती है तन्हाइयो मे दिल मे भी तेरा घर है सनम 
भूल कैसे  जाए तेरी मोहब्बत को
तेरे नाम से तो अब भी पहचान है मेरे सनम।
आए थे तेरे शहर में कभी गैरों की तरह
अपना लिए तुम्हें और उसे अपनों की तरह
मौसम बदलता रहा पर इश्क़ हमारा वही पुराना था
अपना कर तेरे इश्क़ और तेरे शहर को
आजीवन बना लिया इसे ही अपनी पहचान और अपना घर— % & तेरे शहर

तेरे शहर में आए है पर अजनबी नहीं है हम
इश्क़ बदला है जरूर पर मौसम का रंग वही है।
यादें अब भी तड़पाती है तन्हाइयो मे दिल मे भी तेरा घर है सनम 
भूल कैसे  जाए तेरी मोहब्बत को
तेरे नाम से तो अब भी पहचान है मेरे सनम।

तेरे शहर तेरे शहर में आए है पर अजनबी नहीं है हम इश्क़ बदला है जरूर पर मौसम का रंग वही है। यादें अब भी तड़पाती है तन्हाइयो मे दिल मे भी तेरा घर है सनम भूल कैसे जाए तेरी मोहब्बत को तेरे नाम से तो अब भी पहचान है मेरे सनम। #YourQuoteAndMine #rzलेखसमूह #rztask246 #लेखनसांगी