Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं एक रोज समेट कर चल दूँगी अपनी सभी हसरते, मेरी प

मैं एक रोज समेट कर चल दूँगी अपनी सभी हसरते, मेरी पसंदीदा उल्फते 
और अलमारी में रखी अपने रंग बिरंगे लिबास,सब संभाल के 
रखे गए चुन-चुन कर लिए चुन्नी,दुपट्टे.....

अच्छे बुरे वक्त में लिखी गई मेरी डायरियाँ और मन को
 बहलाने के लिए खुद् से लिखी गई गजल,नज़्म
कोट्स,कविताएं....

वालिदेन से तोहफे में मिले सोने चाँदी के गहनें,कांच की हरी हरी चूड़ियां,
वो  गुलाबी लिपस्टिक,काजल, गुलाबजल की महक,हराम हलाल की तमीज,.....

अकेलेपन को खर्च करने बाबत बनाई गई पेंटिंग,
सिलाई और कपड़ों पर किए जाने वाले पेचवर्क कशीदे
कई तरह के रंग-बिरंगे धागे और सरगम सुनाती पायजेबे....

घर के आंगन में छोटा सा खिज्र नुमा वो दरे दयार,जिसपे
 मैं बरसो बरस रहती रही,सब्जा उगाती,और वक्त बिताती रही....

घर से मिला चीड़चिड़ापन दुनिया भरकी वो इलाज की पर्चियां,
और जानलेवाबिमारी की डिब्बे भरी गोली दवाइयां,....

वो मेरी हसीन प्यारी प्यारी मखमली बेटियों की,
सुसराल को जाती हुई विदाईयां,और 
आईने से रूबरू होती हुई मेरी तुम्हारी परछाइयां.....

मैं जब समेट कर चल दूंगी बावर्ची खाने की लजीज लज्जते,
अपने दस्त में,उठा कर चल पडूंगी,तब ज्यों की
 त्यों सारी लियाकते अपने ही सिर पे टोकरी में धरकर......

अब बोलो क्या बचेगा,इस घर में,सिवाय तुम्हारी
 अना,जबर,और चंद जोड़ी कपड़ों के सिवा....?????

shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Baatein मैं एक रोज समेट कर चल दूँगी अपनी सभी हसरते, मेरी पसंदीदा उल्फते और अलमारी में रखी अपने रंग बिरंगे लिबास,सब संभाल के रखे गए चुन-चुन कर लिए चुन्नी,दुपट्टे.....

अच्छे बुरे वक्त में लिखी गई मेरी डायरियाँ और मन को बहलाने के लिए खुद् से लिखी गई गजल,नज़्म
कोट्स,कविताएं....

वालिदेन से तोहफे में मिले सोने चाँदी के गहनें,कांच की हरी हरी चूड़ियां,वो गुलाबी लिपस्टिक,काजल, गुलाबजल की महक,हराम हलाल की तमीज,.....

अकेलेपन को खर्च करने बाबत बनाई गई पेंटिंग,

#baatein मैं एक रोज समेट कर चल दूँगी अपनी सभी हसरते, मेरी पसंदीदा उल्फते और अलमारी में रखी अपने रंग बिरंगे लिबास,सब संभाल के रखे गए चुन-चुन कर लिए चुन्नी,दुपट्टे..... अच्छे बुरे वक्त में लिखी गई मेरी डायरियाँ और मन को बहलाने के लिए खुद् से लिखी गई गजल,नज़्म कोट्स,कविताएं.... वालिदेन से तोहफे में मिले सोने चाँदी के गहनें,कांच की हरी हरी चूड़ियां,वो गुलाबी लिपस्टिक,काजल, गुलाबजल की महक,हराम हलाल की तमीज,..... अकेलेपन को खर्च करने बाबत बनाई गई पेंटिंग, #nojotohindi #nojotonews #nojotoenglush #shamawritesBebaak #NojotoStreak #Bolg

2,349 Views