Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम नाम से मिट जाता है मन का सारा ही सन्ताप दुनिया

राम नाम से मिट जाता है मन का सारा ही सन्ताप
दुनिया में सबसे पावन है राम नाम का ही एक जाप
अतुलित रूप मोहिनी सूरत हृदय बड़ा ही है ये विशाल
दर्शन से ही कट जाते हैं माया के सारे जंजाल
इन चरणों में ही पायेगा रे मूरख तू चारों धाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

मैं अज्ञानी हूँ अभिमानी मुझसा नहीं कोई अनजान
तुम तो करुणा के सागर हो बिनती सुनो कृपा निधान
आ जाओ 'उर' में मिट जाये काली अंधियारी ये रात
तेरी महिमा से बन जाये बिगड़ी हुई मेरी हर बात
पत्थर भी तो तर जाते हैं लिखा हुआ हो हरि का नाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

जाने कितने मोक्ष मिले हैं पाकर इन चरणों की धूल
तेरा जो दर खोज लिया है होगी न अब हमसे भूल
हे पुरुषोत्तम रखना हर दम सेवक पर अपना आशीष
तुझ पर बलिहारी जाऊँ मैं और झुकाऊँ अपना शीश
तेरा ही गुणगान करूँ मैं फूल चढ़ाऊँ सुबहो शाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

जग के कष्ट हरो हर लो प्राणी के मन की हर माया
दुख की धूप मिटे कर दो हर घर में सुख की तुम छाया
छल प्रपंच न रहे हृदय को ज्ञान ज्योति से तुम भर दो
लालच से है भरा मनुज तुम इसका मन निर्मल कर दो
बैर मिटे आपस का और फिर हर घर बने अयोध्या धाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम #नमामि_राम
#manojkumarmanju
#manju
#hindipoems
राम नाम से मिट जाता है मन का सारा ही सन्ताप
दुनिया में सबसे पावन है राम नाम का ही एक जाप
अतुलित रूप मोहिनी सूरत हृदय बड़ा ही है ये विशाल
दर्शन से ही कट जाते हैं माया के सारे जंजाल
इन चरणों में ही पायेगा रे मूरख तू चारों धाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

मैं अज्ञानी हूँ अभिमानी मुझसा नहीं कोई अनजान
तुम तो करुणा के सागर हो बिनती सुनो कृपा निधान
आ जाओ 'उर' में मिट जाये काली अंधियारी ये रात
तेरी महिमा से बन जाये बिगड़ी हुई मेरी हर बात
पत्थर भी तो तर जाते हैं लिखा हुआ हो हरि का नाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

जाने कितने मोक्ष मिले हैं पाकर इन चरणों की धूल
तेरा जो दर खोज लिया है होगी न अब हमसे भूल
हे पुरुषोत्तम रखना हर दम सेवक पर अपना आशीष
तुझ पर बलिहारी जाऊँ मैं और झुकाऊँ अपना शीश
तेरा ही गुणगान करूँ मैं फूल चढ़ाऊँ सुबहो शाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम

जग के कष्ट हरो हर लो प्राणी के मन की हर माया
दुख की धूप मिटे कर दो हर घर में सुख की तुम छाया
छल प्रपंच न रहे हृदय को ज्ञान ज्योति से तुम भर दो
लालच से है भरा मनुज तुम इसका मन निर्मल कर दो
बैर मिटे आपस का और फिर हर घर बने अयोध्या धाम
रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम #नमामि_राम
#manojkumarmanju
#manju
#hindipoems