Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ नया जहां बनाएँ अपनी धरती को खूबसूरत बनाएँ चारों

आओ नया जहां बनाएँ
अपनी धरती को खूबसूरत बनाएँ
चारों तरफ़ पेड़ पौधों की हरियाली हो
मदमस्त स्वच्छ हवा और पानी हो
नफरतों को मिटा कर दिलों में प्रेम जगाएँ
खत्म हो अमीर गरीब ऊँच नीच स्त्री पुरुष धर्म जात पात 
आपस में प्यार और भाईचारा हो
दिलों की दूरियांँ मिटा देश सीमा लांघ लोगों के बीच दूरी कम हो
मिटा दें अराजकता आतंकवाद हो शांति चारों ओर
ना कहीं हो अंधियारा चारों तरफ़ उजाला हो
किसी के मन में किसी के लिए कोई बैर ना हों
सब मिटा अलख जगाएं सिर्फ मानवता का। ♥️ Challenge-663 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
आओ नया जहां बनाएँ
अपनी धरती को खूबसूरत बनाएँ
चारों तरफ़ पेड़ पौधों की हरियाली हो
मदमस्त स्वच्छ हवा और पानी हो
नफरतों को मिटा कर दिलों में प्रेम जगाएँ
खत्म हो अमीर गरीब ऊँच नीच स्त्री पुरुष धर्म जात पात 
आपस में प्यार और भाईचारा हो
दिलों की दूरियांँ मिटा देश सीमा लांघ लोगों के बीच दूरी कम हो
मिटा दें अराजकता आतंकवाद हो शांति चारों ओर
ना कहीं हो अंधियारा चारों तरफ़ उजाला हो
किसी के मन में किसी के लिए कोई बैर ना हों
सब मिटा अलख जगाएं सिर्फ मानवता का। ♥️ Challenge-663 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।