Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुमकिन नहीं साथ तो हम प्यार कुछ इस तरह निभाएंगे, र

मुमकिन नहीं साथ तो हम प्यार कुछ इस तरह निभाएंगे,
रात  को  हम वस्ल‌ की चाह में  दोनों छत पर आ जाएंगे,

तुम चांद को निहारना,  मुझे छवि  तुम्हारी नज़र  आएगी,
हमारी खामोश  मोहब्बत  का  पैगाम  हवाएं  दे  जाएंगी,

काली  स्याह  रातों  में  नींद भी अखीयों से बैर निभाएगी, 
तुम  बनके  सुकूं , श्वास बन  जाना,  जब मैं स्वर गाऊंगी,

रूहों के  मिलन की बेला में महफिल-ए-अंजुम सजाएगी,
निसाब-ए-जीस्त में नाम तेरा,दुनिया क्या जुदा कर पाएगी,

बिना तेरे ख़ला सी जिंदगी,जुदाई फ़लक तक कोहराम मचाएगी,
शब-ए-फ़िराक में काएनात भी हमारी मोहब्बत पर आंसू बहाएगी। ♥️ Challenge-531 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
मुमकिन नहीं साथ तो हम प्यार कुछ इस तरह निभाएंगे,
रात  को  हम वस्ल‌ की चाह में  दोनों छत पर आ जाएंगे,

तुम चांद को निहारना,  मुझे छवि  तुम्हारी नज़र  आएगी,
हमारी खामोश  मोहब्बत  का  पैगाम  हवाएं  दे  जाएंगी,

काली  स्याह  रातों  में  नींद भी अखीयों से बैर निभाएगी, 
तुम  बनके  सुकूं , श्वास बन  जाना,  जब मैं स्वर गाऊंगी,

रूहों के  मिलन की बेला में महफिल-ए-अंजुम सजाएगी,
निसाब-ए-जीस्त में नाम तेरा,दुनिया क्या जुदा कर पाएगी,

बिना तेरे ख़ला सी जिंदगी,जुदाई फ़लक तक कोहराम मचाएगी,
शब-ए-फ़िराक में काएनात भी हमारी मोहब्बत पर आंसू बहाएगी। ♥️ Challenge-531 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator