Nojoto: Largest Storytelling Platform

||वहम|| बिना वहम के जियें कैसे, ज़िन्दगी इतनी भी ख

||वहम||

बिना वहम के जियें कैसे,
ज़िन्दगी इतनी भी खुशगवार नहीं|
चाहत पूरी हो तो कैसे,
कुछ खोने को ये मन तैयार नहीं|
दिल खुदका संभलता नहीं खुदसे,
करते इसलिए कोई फ़रियाद नहीं|
सुना है कि गलतियों का पुतला है इंसान,
फिर भी गलती किसी की होती माफ़ नहीं|
अरे जाने दो, छोड़ो यारों, वहम में जीने दो,
असलियत दुनिया की इतनी कोई खास नहीं| #वहम #असलियतदुनियाकी #vineetvicky #octoberflashes #yqdidihindipoetry #encoreekkhwab #encore_ek_khwab
||वहम||

बिना वहम के जियें कैसे,
ज़िन्दगी इतनी भी खुशगवार नहीं|
चाहत पूरी हो तो कैसे,
कुछ खोने को ये मन तैयार नहीं|
दिल खुदका संभलता नहीं खुदसे,
करते इसलिए कोई फ़रियाद नहीं|
सुना है कि गलतियों का पुतला है इंसान,
फिर भी गलती किसी की होती माफ़ नहीं|
अरे जाने दो, छोड़ो यारों, वहम में जीने दो,
असलियत दुनिया की इतनी कोई खास नहीं| #वहम #असलियतदुनियाकी #vineetvicky #octoberflashes #yqdidihindipoetry #encoreekkhwab #encore_ek_khwab