अभी हारा नहीं हूँ मैं मैं मेरे साथ खड़ा हूँ, बेसहारा नहीं हूँ मैं, मुश्किल में तो हूँ मगर बेचारा नहीं हूँ मैं, मुझे नकारा मान लेने से पहले देखो ज़रा, जुनून मुझमें बाक़ी है, अभी हारा नहीं हूँ मैं.! IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla अभी हारा नहीं हूँ..! #Life #Struggle #lifequotes #diligence #स्याहीकार #my_pen_my_strength #Hindi #Shayari #Shayar #leftalone