Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी से जंग जारी रखना --------------------------

ज़िंदगी से जंग जारी रखना
------------------------------------------
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ,
खुद के सपनों को तुम जीवंत रखना ।
दौड़ ना सको अगर ,चल ना सको अगर,
तो रेंग कर ही सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

जीवन के मुकाम को ना कभी तुम खाली रखना,
अपने हौसलों से बुलंदियों को छू लेने की 
तुम काबिलियत रखना, 
आंधियां, तूफान,धूप,ठंड जाने क्या-क्या आयेंगे,
लेकिन तुम अपना सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

सफर मुश्किल हो सकता है ,
कुछ अपनों का साथ छूट सकता है,
तन्हाई में आँशु निकल सकते है ,
अकेले पैर भी कांप सकते है ,
लेकिन पैरों को तुम अपने जमाएं रखना,
और जीतने तक सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

जानें कितनें माता-पिता, अनाथ बच्चें,
तुम्हारी राह देख रहे होंगे ,
मदद करोगे तुम एक दिन उनकी ये सोच रहे होंगे,
बात ये जहन में रख तुम अपना सफर जारी रखना,
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ...
                                                            
                                                               Abhinay kr. ज़िंदगी से जंग जारी रखना
ज़िंदगी से जंग जारी रखना
------------------------------------------
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ,
खुद के सपनों को तुम जीवंत रखना ।
दौड़ ना सको अगर ,चल ना सको अगर,
तो रेंग कर ही सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

जीवन के मुकाम को ना कभी तुम खाली रखना,
अपने हौसलों से बुलंदियों को छू लेने की 
तुम काबिलियत रखना, 
आंधियां, तूफान,धूप,ठंड जाने क्या-क्या आयेंगे,
लेकिन तुम अपना सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

सफर मुश्किल हो सकता है ,
कुछ अपनों का साथ छूट सकता है,
तन्हाई में आँशु निकल सकते है ,
अकेले पैर भी कांप सकते है ,
लेकिन पैरों को तुम अपने जमाएं रखना,
और जीतने तक सफर जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना...

जानें कितनें माता-पिता, अनाथ बच्चें,
तुम्हारी राह देख रहे होंगे ,
मदद करोगे तुम एक दिन उनकी ये सोच रहे होंगे,
बात ये जहन में रख तुम अपना सफर जारी रखना,
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ।
कभी हार मत मानना,ज़िंदगी से जंग जारी रखना ...
                                                            
                                                               Abhinay kr. ज़िंदगी से जंग जारी रखना
abhinaykumar3046

Abhi

Bronze Star
New Creator