Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जब तुम यहां आए धूल के बवंडर थमने लगे और चमन के

जब जब तुम यहां आए धूल के बवंडर थमने लगे
और चमन के लहराते हुए फूल
रह रह कर मुस्कराने लगे।
थका थका सा एक मुसाफिर भी
वहीं दोस्त बनके आया था
उसे क्या पता कि सूने पड़े दिलम मे प्यार कारंग किसने लगाया था।

©virendra singh Tomar
  # प्यार का रंग

# प्यार का रंग #Love

27 Views