White पल्लव की डायरी जुड़ती नही कड़िया सफलता की जैसे हाथ बाँध दिये हो कोरी दुहाई देते मेहनतों की प्रतियोगिता के रजेल्ट जैसे पहले ही छाप लिए हो झूठे और ठग छागये सियासतों में दुख दर्द जनता का बाटते ही नही भविष्य देश का युवा ही लिखेगे उनके जोश को कब तक कमतर आकोगे ये कारगुजारियों काली घटाओ जैसी है तुम्हारी जब छटेगा अंधेरा तब कसूरवार सब तुझे आंकेगे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #good_night झूठे और ठग छा गये सियासतों में