Nojoto: Largest Storytelling Platform

White राह पर चलकर आगे कुछ दूर एक शामियाना होगा जहा

White राह पर चलकर आगे कुछ दूर
एक शामियाना होगा
जहां कुछ देर ठहर कर
फिर आगे जाना होगा
कुछ दूरी तय हो जाने पर
एक मील का पत्थर बताएगा
कि और कितना चलना है
राह के पत्थरों से
और कितना छलना है
थोड़ी देर बाद एक झरना मिलेगा
शीतल जल और मीठे स्वाद का
रुक जाना,चख लेना
तृप्त करके आत्मा को
फिर बढ़ जाना
वहां तक जहां तक
कोई सीमा समाप्त होगी

©परिंदा #Thinking  poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life
White राह पर चलकर आगे कुछ दूर
एक शामियाना होगा
जहां कुछ देर ठहर कर
फिर आगे जाना होगा
कुछ दूरी तय हो जाने पर
एक मील का पत्थर बताएगा
कि और कितना चलना है
राह के पत्थरों से
और कितना छलना है
थोड़ी देर बाद एक झरना मिलेगा
शीतल जल और मीठे स्वाद का
रुक जाना,चख लेना
तृप्त करके आत्मा को
फिर बढ़ जाना
वहां तक जहां तक
कोई सीमा समाप्त होगी

©परिंदा #Thinking  poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life