White राह पर चलकर आगे कुछ दूर एक शामियाना होगा जहां कुछ देर ठहर कर फिर आगे जाना होगा कुछ दूरी तय हो जाने पर एक मील का पत्थर बताएगा कि और कितना चलना है राह के पत्थरों से और कितना छलना है थोड़ी देर बाद एक झरना मिलेगा शीतल जल और मीठे स्वाद का रुक जाना,चख लेना तृप्त करके आत्मा को फिर बढ़ जाना वहां तक जहां तक कोई सीमा समाप्त होगी ©परिंदा #Thinking poetry in hindi hindi poetry hindi poetry on life