Nojoto: Largest Storytelling Platform

गमें बाजार में, मैं जो अपना गम बेचने निकला , तो पत

गमें बाजार में, मैं जो अपना गम बेचने निकला ,
तो पता चला ये मेरा गम तो बाकियों के मुकाबले कुछ भी ना था ,
लाखो लोगो की भीड़ थी बाजार में ,
पर मुझे मेरे गम का कोई खरीदार ना मिला ,

इस गमें बाजार में, मेने मेरे अपनो को भी देखा,
देख मुझे बाजार में अपना मुंह उन्होंने फेर लिया ,

सुबह से शाम हो गई पर मुझे मेरे गम का कोई खरीदार ना मिला ,
लेकर अपना गम में कहा जाऊ इसका कोई जवाब ना मिला ,

आखिर में ,मेने खुद ही खरीदार बन अपना गम खरीद लिया ,
आंखो से होने लगी अंसुयो की बारिश फिर जाकर कही
 दिल को मेरे चेन मिला ,,,,,,,,,

©#Rahul #गमें बाजार 
#खरीदार
गमें बाजार में, मैं जो अपना गम बेचने निकला ,
तो पता चला ये मेरा गम तो बाकियों के मुकाबले कुछ भी ना था ,
लाखो लोगो की भीड़ थी बाजार में ,
पर मुझे मेरे गम का कोई खरीदार ना मिला ,

इस गमें बाजार में, मेने मेरे अपनो को भी देखा,
देख मुझे बाजार में अपना मुंह उन्होंने फेर लिया ,

सुबह से शाम हो गई पर मुझे मेरे गम का कोई खरीदार ना मिला ,
लेकर अपना गम में कहा जाऊ इसका कोई जवाब ना मिला ,

आखिर में ,मेने खुद ही खरीदार बन अपना गम खरीद लिया ,
आंखो से होने लगी अंसुयो की बारिश फिर जाकर कही
 दिल को मेरे चेन मिला ,,,,,,,,,

©#Rahul #गमें बाजार 
#खरीदार