जो आज कल ख्यालों में बस गयी है, तू मेरी वो कल्पना है। जो सुबह आँख खुलने से लेकर रात आँख बन्द होने तक साथ है, तू मेरी वो कल्पना है। जिसको सोचने मात्र से दिल को चैन और रूह को सुकून मिलता है, तू मेरी वो कल्पना है। जिसकी गैर- मौजूदगी भी उसकी मौजुदगी का एहसास दिलाए, तू मेरी वो कल्पना है। जिसके दीदार के बिना ही उसकी तस्वीर आँखों में उतर आये, तू मेरी वो कल्पना है। और जिसके एहसास मात्र से मैं अपनी ताउम्र गुज़ार लूँ, तो मेरी वो कल्पना है।। SHIVANGI ASTHANA🌹🌹 #RaysOfHope#ShiviSA