White ऐसे जिओ कि दूसरे के लिए मिसाल बन जाओ, तुम्हारे मरने के बाद भी लोग तुम्हे देखे किताबों मे, tv मे, reels मे, लोगो के सवाल का जवाब बनो इतना ज्ञानी बनो दीप जलाओ प्यार के दुनियां मे उजाला कर दो, कलम क्यो रख दी इसका इस्तेमाल करो, जागरूक करो समाज क़ो जाने से पहले, धरती पाप के बोझ से दबती जा रही कुछ तो बोझ इसका हल्का करो, अच्छे बनो सब अच्छे होते हैं पर लालच बुरा बना देता हैं हर बुरी चीज से दूर रहो तो जानोगे कि ज़िन्दगी आसान हैं मुश्किल नहीं, मरना भी आसान लगेगा पर लक्ष्य प्राप्ति के बाद, वो खुद आएगी उसे बुलाना नहीं, समझे!!!! gn🙏🏻सो जाओ.... ©puja udeshi #Sad_Status #लक्ष्य #pujaudeshi Dr. uvsays Dheeraj Bakshi