हमारे यहाँ अगर कोई धर्मों में विश्वास नहीं करता तो लोग हर पल उसे ये एहसास दिलाते हैं की जैसे ये कोई अपराध है, गुनाह है जो तुमसे बस हो गया है। और ये वो अपराध है जिसकी माफ़ी भी नहीं है,बस सज़ा है। जिसमें हर पल अपने ख़ुदा के ये नेक बन्दे तुम्हें धर्मों की दुहाई देंगे और रिश्तों का आदर करने के लिए तुम अपने विचारों को परे रख कर औरों के विचारों को कुछ यूँ अपना लोगे की अपने विचारों का निरादर भी समझ नहीं पाओगे। #NojotoQuote धर्म, ख़ुदा के नेक बन्दे और नास्तिक #nojotohindi #nojotoquote #nojotohindiquote #nojoto #dharm #nastik