Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहा ले जाती है बलन्दिया एक औदा हीतो बढता है ! तुम

कहा ले जाती है बलन्दिया 
एक औदा हीतो बढता है !
तुम सैर ही कर सकते हो बस 
आसमा की यार रहना 
तो जमी पै ही पढता है!
क्या करोगे तालुक बढा के हमसे 
हम जैसे शक्सो का पाला 
रोज नये नये हादसो से पढता है!
हम तो पहले ही कह चुके है 
हम जैसे लाखो है 
मगर तुम जैसा कोई एक 
ही फलक से उतरता है!




                 

                                                         कनक तेलंग

©kt #Birds 
#Birds
कहा ले जाती है बलन्दिया 
एक औदा हीतो बढता है !
तुम सैर ही कर सकते हो बस 
आसमा की यार रहना 
तो जमी पै ही पढता है!
क्या करोगे तालुक बढा के हमसे 
हम जैसे शक्सो का पाला 
रोज नये नये हादसो से पढता है!
हम तो पहले ही कह चुके है 
हम जैसे लाखो है 
मगर तुम जैसा कोई एक 
ही फलक से उतरता है!




                 

                                                         कनक तेलंग

©kt #Birds 
#Birds
kanaktelang6148

kt

New Creator