मेरा अधूरा प्यार रह गया मेरा प्यार अधूरा जैसे बारिश की कोई आखिरी बूँद जमीं पे ना उतर पाई हो रह गया मेरा हर ख्वाब अधूरा जैसे काेई आखिरी धड़कन आखिरी बार ना धड़क पाई हो रह गयी मेरी हर बातें अधूरी जैसे कोई मरने वाला आखिरी बार कुछ ना बोल पाया हो रह गयी मेरी हर मुलाकातें अधूरी जैसे काेई हवा ऊपर बादलों तक ना पहुँच पाई हो। #NojotoHindi #RajatKumar #AdhuraPyaar