Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes तुम कहते हो कि अब तुम इन सब में स्

Nature Quotes 
तुम कहते हो कि अब तुम इन सब में  स्वयं को उलझाना नहीं चाहते,, 
तुम कहते हो कि तुम्हारे घर वाले जिसे चयनित करेंगे तुम्हारे लिए,
 वही उचित होगा और तुम उस अपरिचित के साथ खुश रहोगे, 
लेकिन मैं! मैं क्या करूंगी, मैं अगर तुम्हारी तरह सबकुछ स्वीकार करने का प्रयास भी करूंगी, 
तो क्षण भर में मृतप्राय हो जाऊंगी
मैं किसी का चयन नहीं कर सकूंगी, मैं अपनी अंतरआत्मा की मृत्यु कैसे देख सकूंगी
तुम कहते हो मेरा प्रेम भ्रम मात्र है, वह प्रेम नहीं केवल एक मन:स्थिति है, मैं ये सब नहीं जानती,
 मैं जानती हूँ तो केवल इतना कि तुमसे आगे बढ़ जाना मेरे लिए संभव नहीं,, 


























अं

©*#_@_#*
  #NatureQuotes