जब सब एक्सीलरेटर, गियर, हॉर्सपावर और स्पीड पर रिसर्च कर रहे थे।। सोंचो वो बैकबेंचर कितना निगेटिव माइंड रहा होगा जिसने स्पीड रोकने के लिए ब्रेक बनाया😌 सिर्फ ब्रेक बनाने वाला ही जानता था...... गाड़ी दौड़ाने वाला, दोबारा गाड़ी चलाने लायक उसी की वजह से रहेगा।। काश........................ अंधी विकास दौड़ का कोई छोर मिले,,,,,, कि, अपनी पीढ़ियों का कोई ठहराव मिले।।।।।। कहीं साफ पानी मिले, कहीं शुद्ध हवा मिले, कहीं बिना पेस्टीसाइड की ज़मीन मिले, कहीं बिना धुएं वाला आसमान मिले।।।।।।। 😒 ©Ram Yadav #Pollution #India #development #पर्यावरण #भारत #अध्यात्म शुभ विचार आज का विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार सुविचार इन हिंदी