Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिर गिरकर उठने की कोशिश कर तभी तो सही से चल पाएगा

गिर गिरकर उठने की कोशिश  कर तभी तो सही से चल पाएगा।
बार बार कोई न संभालता हैं यहां खुद को ही उठ खड़ा होना है,
ठोकर खाकर ही सही मायनों में जीवन को समझ पाते हैंसभी,
यहां कोई अपना बन घात करे,कोई अपना पराया बन जायेगा ।
यहां भगवान पर विश्वास नहीं करे, तेरा कोन भला विश्वास करेगा 

अपने लड़खड़ाते कदमों को केवल तुझे ही तो ख़ुद संभालना है
गिर गिरकर उठकर ही तो सही मुकाम को हासिल कर पायेगा।
गिर गिर कर उठने की कोशिश कर तभी तो सही से चल पायेगा।

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma
  तुझे गिर गिरकर उठने की कोशिश करना होगा।#Nojoto #Quotes #trulines

तुझे गिर गिरकर उठने की कोशिश करना होगा।Nojoto #Quotes #trulines #कविता

171 Views