Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ती जुल्फें, शर्माती आंखें उफ्फ! तेरी वो बातूनी

उड़ती जुल्फें, शर्माती आंखें
उफ्फ! तेरी वो बातूनी बातें
कभी खामोशी से तेरा मुझे बस तकना
कभी हर बात पे खिलखिला के हंसना
तेरे मांथे पे चमकती चांदनी
उफ्फ! तेरी वो प्यारी सी बिंदी
आंखों में उजाला लिए फिरती हो
फिर क्यों काजल लगाकर सितम करती हो?
आंचल में समेटे हज़ारों जुगनू
अंधेरों को रोशन किया करती हो
पांव में छनकते वो छोटे-छोटे घूंगरू
हांथ में खनकती इंद्रधनुष सी चूड़ियां
तेरे गजरे से झड़ते फूल
उफ्फ! वो तेरे पास से गुज़र कर जाने की खुशबू
क्यों बे-सबब बात बड़ाती हो?
यूं दूर से ही मेरे दिल को महकाती हो?
तुम ख़्वाब हो कोई मेरा या हकीकत
कितनी खूबसूरत तुम लगती हो
शरमा जाए परियां भी
उफ्फ! इतनी प्यारी तुम मुझे लगती हो
@deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #rahaterooh #jashnerekhta #hindishayari #beautyofwomen #indian
उड़ती जुल्फें, शर्माती आंखें
उफ्फ! तेरी वो बातूनी बातें
कभी खामोशी से तेरा मुझे बस तकना
कभी हर बात पे खिलखिला के हंसना
तेरे मांथे पे चमकती चांदनी
उफ्फ! तेरी वो प्यारी सी बिंदी
आंखों में उजाला लिए फिरती हो
फिर क्यों काजल लगाकर सितम करती हो?
आंचल में समेटे हज़ारों जुगनू
अंधेरों को रोशन किया करती हो
पांव में छनकते वो छोटे-छोटे घूंगरू
हांथ में खनकती इंद्रधनुष सी चूड़ियां
तेरे गजरे से झड़ते फूल
उफ्फ! वो तेरे पास से गुज़र कर जाने की खुशबू
क्यों बे-सबब बात बड़ाती हो?
यूं दूर से ही मेरे दिल को महकाती हो?
तुम ख़्वाब हो कोई मेरा या हकीकत
कितनी खूबसूरत तुम लगती हो
शरमा जाए परियां भी
उफ्फ! इतनी प्यारी तुम मुझे लगती हो
@deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #rahaterooh #jashnerekhta #hindishayari #beautyofwomen #indian
deepalidp9941

Deepali dp

New Creator
streak icon5