किताब हो तो ऐसी हो,जिसे पढ़ते वक्त समय का आभास ना रहे। हर पन्ना उसका जिज्ञासा से भरा हो,एक पल के लिए भी कोई ऊब न पाए। पढ़कर खत्म होने पर भी दिमाग में घूमती रहे,किरदारों से उसके प्यार हो जाए। भुलाए न भूले कभी,हर कोई उसे संजो कर रखना चाहे।। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।