चाहत तेरी रखते है हम इसलिए हमने खुद से शर्त रखी है महाकाल तेरी बनने के लिए हमने आज चिड़ियों की व्रत रखी है ।। हरतालिका तीज (चिड़ियों का व्रत) की शुभकामनाएं ©Ravinder Sharma हिमाचल में बनाई जाती है आज ही के दिन बामी की मिट्टी से चिड़ियाँ और शिव पार्वती की मूर्तियाँ उनकी की जाती है पूजा , माना जाता है कि माँ पार्वती ने शिव को पाने की चाहत में इस व्रत को किया था और आज लड़कियाँ अच्छे वर की चाहत में इसे करती है ।।। #Happyhartalikateej #चिड़ियोंकाव्रत #महाकाल #maaparvati #love #RishtaDilKa