Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखने में भले ही दिलकश दिखती है लहरें, खुद में जा

 देखने में भले ही दिलकश दिखती है लहरें,
खुद में जाने कितने राज दफ़नाए होंगे गहरे।

हर तरह का बदलता दौर इन लहरों ने देखा होगा 
जंगल पेड़ पहाड़ों की धरती को मलीन होते देखा होगा।

स्वच्छ आब-ओ-हवा में जल जीवन की ख़ुशियाँ भी देखी होंगी,
प्रगति के नाम पर विषैले जल से जलचरों की मौत भी देखी होगी। 

इन शांत दिलकश लहरों ने जब जब रोष दिखाया है 
इंसान की प्रगति के भ्रम को, पल भर में मिट्टी मिलाया है ।

मत समझो इन्हें शांत दिलकश लहरें,
नाजाने कितने दफ़न है इसमें रोष गहरे।

©Vasudha Uttam
  #Tides
#Sunset
#hindiwritings 
#hindiwriting 
#Nojoto
#nojotonews  sk manjur Mumbaikar_diary Priya Gour Ravi vibhute  Internet Jockey  GuruJi Ruchika Devesh Dixit  Sudha Tripathi Dr. Giridhar Kumar  sunny Adlakha  Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Pragati Jain Reena Sharma "मंजुलाहृदय" vks Siyag