तेरे खूबसूरत प्यार के एहसासों से मेरी बेरंग जिंदगी कुछ नए से रंगों से रंगने लगी, चाहत बन कर आया तू जब से मेरी जिंदगी में मेरी रूठी किस्मत भी संवरने लगी। मेरे दिल की बस्ती में वीरानियांँ छाई रहती थी तेरे आने से महफिलें सजने लगी, मेरे दिल की हर धड़कन हर साँस तेरा ही नाम लेकर धड़कनें और महकने लगी। भटक रहे थे दर बदर तेरा साथ पाकर हमें हमारी मंजिल की राह दिखाई देने लगी, जिस प्यार की तलाश थी वो प्यार तुझसे पाकर मेरी जिंदगी जन्नत बनने लगी। ♥️ Challenge-660 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।