खून के आँसू रूलाना इश्क़ तो होता नहीं इश्क़ में यूं आजमाना इश्क़ तो होता नहीं न करे वादा सनम लेकिन वफ़ा हो इश्क़ में सिर्फ़ नज़रों का लड़ाना इश्क़ तो होता नही यार की यारी पे ही कुर्बान जाना इश्क़ है खेल दिल से खेल जाना इश्क़ तो होता नहीं इक तो ये अहसान है दुजा फ़रेब-ए- इश्क़ है हर घड़ी कहके जताना इश्क़ तो होता नहीं स्याह दिल में रौशनी की लौ जलाना इश्क़ है जलती लौ खुद ही बुझाना इश्क़ तो होता नहीं यार की बिगड़ी बनाना इश्क़ है ए दोस्तों इश्क़ करके ज़ुल्म ढाना इश्क़ तो होता नहीं ©Kamaal Husain खून के आँसू रूलाना इश्क़ तो होता नहीं #gazal#nojohindi#lovesad#hurtfeelings#nojotoday#treading #toyheart