Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सत्य के मुख पर चमक है, होता झूठ जलील पर झूठ

White सत्य के मुख पर चमक है, होता झूठ जलील 
पर झूठ बोलना है आसान सच कहना मुश्किल 

सच्चाई कड़वी लगे, कहे जो कोई जन 
यदा-कदा सम्बन्ध बिगड़े होता खट्टा मन 

असत्य यद्यपि मृदु लगे, आ भी जाता है पसंद 
सच का सामना होते ही, हो जाये बोलचाल बंद 

झूठ बोलने वाले लोग , होते हैं धोकेबाज़ 
सच बोलने वालों से तुम, मत होना नाराज़ 

सत्य यदि दुःखदायी हो, सलीके से बोलें 
गलत बोलने से पहले, खुद को सदा टटोलें

डॉ. प्रवीण मालवीया

© Praveen kumar सच और झूठ
White सत्य के मुख पर चमक है, होता झूठ जलील 
पर झूठ बोलना है आसान सच कहना मुश्किल 

सच्चाई कड़वी लगे, कहे जो कोई जन 
यदा-कदा सम्बन्ध बिगड़े होता खट्टा मन 

असत्य यद्यपि मृदु लगे, आ भी जाता है पसंद 
सच का सामना होते ही, हो जाये बोलचाल बंद 

झूठ बोलने वाले लोग , होते हैं धोकेबाज़ 
सच बोलने वालों से तुम, मत होना नाराज़ 

सत्य यदि दुःखदायी हो, सलीके से बोलें 
गलत बोलने से पहले, खुद को सदा टटोलें

डॉ. प्रवीण मालवीया

© Praveen kumar सच और झूठ