White सत्य के मुख पर चमक है, होता झूठ जलील पर झूठ बोलना है आसान सच कहना मुश्किल सच्चाई कड़वी लगे, कहे जो कोई जन यदा-कदा सम्बन्ध बिगड़े होता खट्टा मन असत्य यद्यपि मृदु लगे, आ भी जाता है पसंद सच का सामना होते ही, हो जाये बोलचाल बंद झूठ बोलने वाले लोग , होते हैं धोकेबाज़ सच बोलने वालों से तुम, मत होना नाराज़ सत्य यदि दुःखदायी हो, सलीके से बोलें गलत बोलने से पहले, खुद को सदा टटोलें डॉ. प्रवीण मालवीया © Praveen kumar सच और झूठ